कार से कर रहे थे शराब की तस्करी, कट्टा-कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार

कार से कर रहे थे शराब की तस्करी, कट्टा-कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-02 09:18 GMT
कार से कर रहे थे शराब की तस्करी, कट्टा-कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क सतना। कार से शराब की बड़ी खेप ले जा रहे दो बदमाशों को जैतवारा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से कट्टा-कारतूस समेत 5 लाख 60 हजार का माल जब्त किया गया हैं। थाना प्रभारी नागेश्वर मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर मरवा गांव में करिया नाला पुल के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी 19 सीबी-8529 को रोका गया तो उसमें चालक बाला उर्फ बालेन्द्र पांडेय पुत्र राधेशरण प्रसाद 34 वर्ष और छोटू यादव पुत्र मुन्ना यादव 23 वर्ष निवासी मझगवां के सवार मिले। इस तलाशी लेने पर छोटू के कब्जे से 315 बोर का कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए तो कार की डिग्गी से 6 पेटी अंग्रेजी और 2 पेटी देशी शराब हाथ लग गई। मदिरा की कुल कीमत 42 हजार 300 रुपए और कट्टा-कारतूस मूल्य 6300 रुपए निकाला  तो वहीं 5 लाख की कार और साढ़े 11 हजार के मोबाइल भी जब्त किए गए। मौके से आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कायमी करते हुए न्यायालय में पेश किया गया,जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस कार्र्रवाई में एसआई सीएल पांडेय, एएसआई नेक सिंह, जीपी वर्मा, प्रधान आरक्षक मार्तण्ड सिंह, अवधेश पयासी, आरक्षक गजेन्द्र सिंह, देवेश तिवारी और ऋषि द्विवेदी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News