अब तक 15794 मरीजों को फीवर क्लीनिक में दी गई है स्वास्थ्य सेवायें जिले की 8 फीवर क्लीनिक से अब तक 5097 व्यक्तियों के लिए गये सैम्पल

अब तक 15794 मरीजों को फीवर क्लीनिक में दी गई है स्वास्थ्य सेवायें जिले की 8 फीवर क्लीनिक से अब तक 5097 व्यक्तियों के लिए गये सैम्पल

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-29 10:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए जिले की प्रमुख स्वास्थ्य संस्थाओं में सर्दी, खांसी, गले में दर्द, बुखार व सांस की तकलीफ के मरीजों के लिए पृथक से बाह्य रोगी विभाग में कुल 08 फीवर क्लीनिक संचालित है। जिले में जिला चिकित्सालय पन्ना सहित, सीएचसी अमानगंज, सीएचसी गुनौर, सीएचसी देवेन्द्रनगर, सीएचसी अजयगढ़, सीएचसी पवई, सीएचसी शाहनगर एवं पीएचसी सलेहा में फीवर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है जिनमें सर्दी, खांसी, गले में दर्द, बुखार व सांस की तकलीफ वाले मरीजों तथा अन्य बुखार के मरीजांे को चिकित्सक द्वारा देखा जाता है तथा आवष्यक उपचार प्रदाय किया जाता है एवं मरीजांे की जांच के दौरान कोविड-19 से संबंधित लक्षण के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों के जांच सैम्पल लेकर कोविड की जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित 8 फीवर क्लीनिक में अब तक कुल 15794 सर्दी, बुखार, खांसी के मरीजों को देखा गया है जिनमें से कोविड संदिग्ध पाये गये 5097 व्यक्तियों की जांच सैम्पल लेकर जांच की गई है जिनमें से अब तक कुल 389 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके है। कोई भी व्यक्ति जिसको सर्दी, बुखार, खांसी, गले में दर्द या अन्य कोई भी बुखार से पीडि़त हो वह अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक में जाकर उपचार एवं सलाह प्राप्त कर सकते है।

Similar News