महामारी का मुकाबला करने वैश्विक स्तर के अनुभवों को साझा करके बने एसओपी - बिरला

गौरवशाली क्षण  महामारी का मुकाबला करने वैश्विक स्तर के अनुभवों को साझा करके बने एसओपी - बिरला

Tejinder Singh
Update: 2021-10-22 16:22 GMT
महामारी का मुकाबला करने वैश्विक स्तर के अनुभवों को साझा करके बने एसओपी - बिरला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महामारी का मुकाबला करने के लिए वैश्विक स्तर पर अनुभवों और विचारों को साझा करके एसओपी बनाने पर जोर दिया है। उन्होने कहा कि इससे भविष्य में आने वाली किसी भी महामारी का मुकाबाला किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि भारत के लिए यह गौरवशाली क्षण है कि उसने 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाकर पूरे विश्व में अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किया है। बिरला शुक्रवार को ‘विश्व कोविड एवं क्रिटिकल केयर’ सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में विश्व भर के डॉक्टर और वैज्ञानिक उपस्थित थे। उन्होने कहा कि इस महामारी ने यह दिखाया है कि कोई भी राष्ट्र कितना भी संपन्न और शक्तिशाली क्यों न हो, लेकिन ऐसी वैश्विक महामारी का मुकाबला अकेले नहीं किया जा सकता। उन्होने कहा कि पूरा विश्व एक है और मानवता के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि कोरोना की पहली लहर में देश के पास न तो आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर था, न दवाईयां थी, न पीपीई किट थे। लेकिन उसके बाद भी देश ने इतने कम समय में सभी के प्रयासों से इन संसाधनों को जुटाया। कोरोना की दूसरी लहर के विषय में श्री बिरला ने कहा कि दूसरी लहर भारत के लिए बहुत बड़ा आक्रमण था। बढ़ते मरीज, ऑक्सीजन की कमी, स्वास्थ्य ढांचे पर अत्यधिक दबाव आदि ने देश के मनोबल की परीक्षा ली। लेकिन उसके बाद भी दूसरी लहर का हमने डटकर मुकाबला किया। 

Tags:    

Similar News