विदिशा: सोंठिया में ट्रीचिंग ग्राउण्ड का जायजा

विदिशा: सोंठिया में ट्रीचिंग ग्राउण्ड का जायजा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-27 07:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, विदिशा। विदिशा कलेक्टर एवं विदिशा नगरपालिका के प्रशासक डॉ.पंकज जैन ने सोमवार 26 अक्टूबर को निकाय के कचरा निष्पादन हेतु चिन्हित सोठिंया में स्थित ट्रीचिंग ग्राउण्ड का जायजा लिया है। कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि सोठिंया की ट्रीचिंग ग्राउण्ड में बिजली और पानी के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। यहां प्लास्टिक वेस्ट कचरे का निष्पादन पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए कैसे हो ताकि उसका उपयोग हो सकें। इसके अलावा पन्नी बीनने वालो की आय में कैसे वृद्धि हो के लिए आवश्यक मापदण्डो के अनुसार कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि विदिशा निकाय क्षेत्र कैसे स्वच्छ रहें, समय पर कचरा का निष्पादन हो और स्वच्छता संबंधी कार्यो में आमजनो की सहभागिता हो के लिए भी पृथक से कार्यो को मूर्तरूप दिया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि स्वच्छता के क्षेत्र में विदिशा निकाय उच्चता की ओर पहुंचे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री रोशन राय, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के डीई श्री अवधेश त्रिपाठी, तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी के अलावा, विदिशा नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी साथ उपस्थित थे।

Similar News