सुकमा : जिला योजना समिति का होगा गठन : ग्रामीण क्षेत्र से सात और नगरीय क्षेत्र से एक सदस्य का होगा निर्वाचन

सुकमा : जिला योजना समिति का होगा गठन : ग्रामीण क्षेत्र से सात और नगरीय क्षेत्र से एक सदस्य का होगा निर्वाचन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-09 08:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क सुकमा | सुकमा, 08 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा जिला योजना समिति के गठन के लिए सदस्यों के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से सात और नगरीय क्षेत्र से एक सदस्य का निर्वाचन किया जाएगा। निर्वाचन के लिए 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के सात सदस्यों के निर्वाचन के लिए निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य और नगरीय क्षेत्र से एक सदस्य के निर्वाचन के लिए नगर पंचायत या नगर पालिका के सदस्य शामिल होंगे। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के अलग-अलग निर्वाचित किए जाने के लिए सदस्य संख्या की घोषणा सम्मेलन में सुबह 10.30 बजे की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक आमंत्रित किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा दोपहर 12.15 बजे से एक बजे तक होगी। दोपहर 1.20 बजे अभ्यर्थियों के नाम की घोषणा की जाएगी और मतदान नहीं होने पर परिणाम की घोषणा की जाएगी। मतदान की स्थिति में दोपहर 2.30 बजे से 3.25 बजे तैयारी की जाएगी और दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान किया जाएगा। मतपत्रों की गणना शाम 5.05 बजे से की जाएगी और शाम 6.00 बजे निर्वाचन के परिणामों की घोषणा की जाएगी। 299./2020

Tags:    

Similar News