मुरैना: चंबल संभाग में 295 लाख स्टे फ्राई का लक्ष्य

मुरैना: चंबल संभाग में 295 लाख स्टे फ्राई का लक्ष्य

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-13 10:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुरैना। मुरैना मत्स्य बीज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये इस वर्ष चंबल संभाग में 295 लाख स्टे. फ्राई का लक्ष्य निर्धारित किया है। जो पिछले वर्ष से 59 लाख अधिक है। पिछले वर्ष चंबल संभाग को 236 लाख स्टे. फ्राई का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरूद्ध 2 लाख 41 हजार 42 लाख स्टें. फ्राई का उत्पादन किया गया। 295 लाख स्टे. फ्राई के लक्ष्यों में मुरैना जिले को 210 लाख, भिण्ड जिले को 60 और श्योपुर जिले को 25 लाख स्टे. फ्राई का लक्ष्य प्रस्तावित किया है। चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने मुरैना जिले में मत्स्य बीज उत्पादन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिये मुरैना में हेचरी को बढ़ावा देने तथा भिण्ड में भी हेचरी का प्लान करने के निर्देश मत्स्य अधिकारियों को दिये।

Similar News