डकैती मामले में शामिल फरार आरोपी चढ़ा हत्थे  - नवानगर थाना पुलिस ने दो हजार के इनामी को बीना यूपी से किया गिरफ्तार

डकैती मामले में शामिल फरार आरोपी चढ़ा हत्थे  - नवानगर थाना पुलिस ने दो हजार के इनामी को बीना यूपी से किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-14 10:14 GMT
डकैती मामले में शामिल फरार आरोपी चढ़ा हत्थे  - नवानगर थाना पुलिस ने दो हजार के इनामी को बीना यूपी से किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली(वैढऩ)।  नवानगर थानान्तर्गत स्थित अमलोरी बस्ती में विगत 2019 वर्ष में हुए डकैती कांड में शामिल फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 2 हजार के इनामिया आरोपी को पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया है। जानकारी के अनुसार 2 जून 2019 की रात में आरोपी रामेश्वर पाल उर्फ रामईश्वर पिता राममिलन पाल उम्र 24 वर्ष निवासी खिरवा थाना मोरवा अपने साथियों के साथ अमलोरी बस्ती निवासी रामबली पाल पिता बघोलन पाल के घर में डकैती डाली थी। इस दौरान 40 हजार रूपए नकद, 4 मोबाइल व सोने का आभूषण लूट कर फरार होने में कामयाब हुए थे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर भादंसं की धारा 458, 380, 395 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। जांच के दौरान विवेचना में डकैती में शामिल राकेश बिंद उर्फ ब्ल्यू टूथ खिरवा, रामबहादुर बिंद उर्फ मसन खिरवा, महेंद्र पाल खिरवा, गोरेलाल साहू खिरवा तथा भागीरथ खैरवार निवासी दुधमनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी रामेश्वर पाल उर्फ रामईश्वर फरार हो गया है।
दो हजार का घोषित हुआ था इनाम
डकैती कांड के बाद फरार होने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने 2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। नवानगर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बीना शक्ति नगर में पहचान छुपाकर रह रहा है। टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीना में दबिश डालते हुए रामेश्वर पाल को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां पर वैधानिक कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने कोर्ट में रविवार को पेश किया है। इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नि. यूपी सिंह, सउनि नृपेंद्र सिंह, प्रआ उत्तम सिंह, आ फूल सिंह, विनोद शाक्य शामिल थे।
 

Tags:    

Similar News