चचेरे भाई की बारात में गए युवक को बस ने रौंदा ; मौत  - बिरसिंहपुर में हुआ हादसा

चचेरे भाई की बारात में गए युवक को बस ने रौंदा ; मौत  - बिरसिंहपुर में हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-17 09:40 GMT
चचेरे भाई की बारात में गए युवक को बस ने रौंदा ; मौत  - बिरसिंहपुर में हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर में शादी समारोह के दौरान बस की चपेट में आने से बाराती युवक की मौत हो गई,जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार साकेत पुत्र मंगल साकेत 26 वर्र्ष निवासी बंशीपुर-मैहर अपने चचेरे भाई की बारात में शनिवार रात को बिरसिंहपुर गया था। जहां नाचने के बाद थक कर बारात की बस क्रमांक एमपी 19-पी-1782 के पीछे बैठ गया था। तब रात करीब 2 बजे चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को पीछे करने की कोशिश की तो युवक टायर की चपेट में आ गया। इस हादसे में अशोक की मौके पर मौत हो गई। 
कोटर से पकड़ी गई
दुर्र्घटना में युवक की जान जाते ही आरोपी चालक बस लेकर सतना की तरफ भाग निकला। उधर जब बारातियों को यह बात पता चली तो खुशी का माहौल गम में बदल गया। तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया,तब थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने कोटर में संपर्क कर बस को पकड़ लिया। साथ ही मृतक का शव मरचुरी में रखवाने के बाद रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। वहीं शादी की रस्मे शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराई गई।

Tags:    

Similar News