पूर्व सचिव ने पर्सनल खाते में डाली पंचायत की राशि

ग्रामीणों ने सीईओ जिला पंचायत को शिकायत कर लगाए गंभीर आरोप  पूर्व सचिव ने पर्सनल खाते में डाली पंचायत की राशि

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-24 09:38 GMT
 पूर्व सचिव ने पर्सनल खाते में डाली पंचायत की राशि

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । बोहनाखैरी फर्जीवाड़े के उजागर होने के बाद पंचायतों के खिलाफ रोजाना शिकायतें सामने आ रही हैं। सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर ग्रामीण अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं। इस बार जुन्नारदेव जनपद की मोहगांव किसन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए आरोप लगाए कि पंचायत में 2020-21 में सरंपच-सचिव ने फर्जी काम दर्शाकर खुद के खाते में 3 लाख 92 हजार 170 रुपए की राशि डाल ली है। इस मामले में सरपंच पति इत्तुलाल आहके के खाते में राशि गई है। पैसों का भुगतान बिना ग्राम पंचायत मीटिंग में पंचों की जानकारी के बिना किया गया है। यदि जांच हुई तो इस मामले में सरपंच व उसके पति द्वारा किया गया फर्जीवाड़ा सामने आएगा। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
इनका कहना है...
॥मामले की जानकारी फिलहाल मुझे नहीं है। यदि जिला स्तर पर शिकायत हुई है तो ये प्रकरण मेरे संज्ञान में आने के बाद पंचायत की जांच करवाई जाएगी।
-सुरेंद्र साहू, सीईओ, जनपद पंचायत जुन्नारदेव
 

Tags:    

Similar News