बीमा कंपनी के 3 प्रकरणों पर सहमति बनी

बीमा कंपनी के 3 प्रकरणों पर सहमति बनी

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-24 09:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश आगामी 12 दिसम्बर, 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को अधिक से अधिक संख्या में मामलों के निराकरण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा द्वारा विवादों के उभयपक्षों में सुलह-समझौतों को कराने एवं सहमति बनाने हेतु सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा श्री बी.एल.प्रजापति, की अध्यक्षता में ए.डी.आर. सेंटर भवन खडंवा में द्वितीय प्रीसिटिंग बैठक आयोजित की गयी। आयोजित प्रीसिटिंग में क्लेम प्रकरणों पर न्यू इंडिया एश्योंरेस, कंपनी, द नेशनल कंपनी के अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण के साथ क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण किये जाने पर चर्चा कर निर्देश दिए गए। आयोजित प्रीसिटिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा के सचिव व एडीजे श्री प्रजापति, तथा नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से मण्डल प्रबंधक श्री एस.दशपुत्रे, उप प्रबंधक श्री मैथ्यू जैन एवं न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से प्रबंधक श्री नीरज पाठक व श्री एस.के. मालाकर तथा बीमा कंपनी की ओर से श्री गोविंद झंवर, श्री सुदीप्त सेनगुप्ता, नितिन झंवर, तथा पक्षकारगण की ओर से श्री डी.डी.आश्वानी, श्री हफीज कुरैशी,श्री राजेन्द्र कुशवाह अधिवक्ता उपस्थित रहें। आज आयोजित प्रीसिटिंग में बीमा कंपनी के अधिकारीगणों से क्लेम प्रकरणों पर चर्चा की गयी एवं समन्वय से नेशनल इंश्योरेंस केंपनी के 3 प्रकरणों पर सहमति बनी जिसमें से 1 क्लेम प्रकरण 6 लाख 30 रू. में सहमति समझौता हुआ तथा न्यू इंडिया कंपनी के 5 प्रकरणों पर राजीनामा होने की संभावना बतायी गयी।

Similar News