शहर में सड़क व पेयजल के 25 करोड़ रुपए के काम के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
शहडोल शहर में सड़क व पेयजल के 25 करोड़ रुपए के काम के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
डिजिटल डेस्क,शहडोल। चुनावी वर्ष में राज्य सरकार ने नगर सरकार की शक्तियों में इजाफा किया तो सीधा लाभ शहर में होने वाले विकास कार्यों पर पड़ेगा। नए नियम में राज्य सरकार की योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों के टेंडर सीधे एमआइसी या पीआइसी में मंजूर किए जाने संबंधी निर्देश हैं। इसका सीधा फायदा शहर में होने वाले विकास कार्यों पर पड़ेगा। लगभग 25 करोड़ रुपए के काम ऐसे हैं, जिनके लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इन कार्यों का टेंडर आने वाले कुछ दिनों में नगर पालिका निकालेगी। विकास कार्यों से आमजनों को लाभ होगा।
इन कार्यों में मिलेगी सहूलियत
ढाई करोड़ रुपए लागत से बनने वाली जयस्तंभ चौक से मुडऩा व बाणगंगा तिराहे से बसस्टैंड सडक़।
अमृत 2 योजना में 5 पानी टंकी व 80 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तार की 22 करोड़ रुपए की योजना को भोपाल से पहले मंजूरी मिल गई थी। टेंडर दस्तावेज में त्रुटि के कारण प्रक्रिया अटक गई थी। नए नियम में दस्तावेज सुधारकर टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरु होगी।
स्वच्छ भारत मिशन में 80 लाख रुपए की बाउंड्रीवाल निर्माण परिषद से पास हो गया है। अब पीआइसी में रेट सेंक्शन कर प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।