परीक्षा के बीच शिक्षक ने शराब पीकर किया हंगामा

परीक्षा के बीच शिक्षक ने शराब पीकर किया हंगामा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-15 17:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क सिंगरौली। शासकीय प्राथमिक शाला घूनी संकुल केन्द्र शा उ मा वि कर्सुुआलाल में पदस्थ सहायक शिक्षक राम लल्लू साकेत को शाला के अंदर शराब के नशे में पाया गया है। बीते गुरूवार को शिक्षक श्री साकेत ने स्कूल समय में नशे में चूर होकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अन्य शिक्षकों व अभिभावकों से गाली गलौज की थी। जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को मिलने के बाद संबंधित शिक्षक के  विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 
नशे हालत में की गई अभद्रता को संज्ञान में लेते हुए डीईओ ने शिक्षक को हिदायत दी है कि उनका यह कृत्य नैतिक पतन की श्रेणी में आता है साथ ही विद्यालय में पढऩे वाले छात्र व छात्राओं के  शैक्षणिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इससे आपकी स्वेच्छाचारिता, लापरवाही और पदीय दायित्वों का निर्वहन न करना परिलक्षित होता है जो मप्र सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के विहित प्रावधानों के वितरीत होने से कदाचार की श्रेणी में आता है। यह कृत्य सिविल सेवा नियम के तहत दंडनीय है। डीईओ के द्वारा दोषी शिक्षक राम लल्लू साकेत को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि क्यों न उक्त कृत्यों के लिए आपकी दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से बंद कर दी जायें। उक्त के संबंध में तीन दिवस के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करें। निर्धारित समय में जवाब न मिलने पर अथवा समाधानकारक न होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी। डीईओ के द्वारा शिक्षक के कृत्यों व की जाने वाली कार्रवाई की सूचना आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल व जिला कलेक्टर को भेज दी गई है।

Tags:    

Similar News