केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-11 10:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

शिक्षा मंत्रालय केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के लागू होने से देश की शिक्षा प्रणाली में आमूल बदलाव आएंगे : श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ Posted On: 10 NOV 2020 4:35PM by PIB Delhi केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे द्वारा भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया था। 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसरो के पूर्व अध्यक्ष एवं नई शिक्षा नीति की मसौदा समिति के अध्यक्ष, डॉ. के. कस्तूरीरंगन इस अवसर सम्मानित अतिथि थे। श्री पोखरियाल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आईआईटी बॉम्बे एक अग्रणी वैश्विक तकनीकी संस्थान है जो अग्रणी और अन्वेषक बनाने के लिए परिवर्तनकारी शिक्षा प्रदान करता है तथा समाज और उद्योग के लिए नया ज्ञान उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 के लागू होने से देश की शिक्षा प्रणाली में आमूल बदलाव आएंगे। आज @iitbombay द्वारा हमारे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न डॉ. मौलाना अब्दुल कलाम साहब के जन्मदिन "शिक्षा दिवस" के सुअवसर पर #NEP2020 पर आयोजित कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के वास्तुकार पद्म विभूषण डॉ.के कस्तूरीरंगन जी एवं अन्य गणमान्य शिक्षाविदों के साथ सहभागिता की। pic.twitter.com/9PL7yOYfq5 — Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) November 10, 2020 Inaugurating @iitbombay’s National Education Day programme

Similar News