शिव मंदिर से चोरों ने उड़ाई दान पेटी,खाली कर फेकी

शिव मंदिर से चोरों ने उड़ाई दान पेटी,खाली कर फेकी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-08 10:07 GMT
शिव मंदिर से चोरों ने उड़ाई दान पेटी,खाली कर फेकी

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा) । मोरवा के बस स्टैंड के पास स्थित शिव मंदिर से बीती रात चोरों ने दान पेटी उड़ा ली। यह दान पेटी मंदिर के अंदर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष लोहे के रॉड पर बेल्डिंग कर ताला लगा दिया गया था। रविवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो दान पेटी गायब देखकर अवाक रह गये। आनन फानन मंदिर के पुजारी और कमेटी के पूर्व सदस्य पहुंचे और  पुलिस को सूचित किया। चोरों ने दान पेटी को तोड़ कर उसकी नगदी पार कर मंदिर के पिछवाड़े पेटी को फेंक कर भाग निकले थे। जिला प्रशासन की अभिरक्षा वाले शिव मंदिर में चोरों ने दानपेटी चोरी कर मोरवा थाना प्रभारी को खुली चुनौती दे दी है। चोरी की वारदात को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने पूरे दिन मोरवा के संदिग्धों पर निगाहबानी  रखी। शाम तक लगभग दर्जन भर को उठा कर थाने पहुंचाया गया है। जिनसे पूछतांछ की जा रही थी। जिसमें पूर्व में चोरी की घटनाओं में शामिल रहे बच्चा गैंग के सदस्यों के भी शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है। 
पूर्व में भी हो चुकी है वारदात
इस घटना से लगभग दो वर्ष पूर्व में भी तीन दानपेटियों को तोड़कर नगदी चोरी किये जाने की वारदात हो चुकी हैं। जिसमें किसी भी आरोपी को पकड़ा नही जा सका था। मंदिर कमेटी का प्रबंधन जिला प्रशासन के पास है। जिसके अध्यक्ष उप ख्ंाड अधिकारी सिंगरौली हैं। शासकीय आधिपत्य वाले स्थान पर हुई चोरी को लेकर मोरवा पुलिस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए मशक्कत कर रही है। पेटी में दान से आने वाली रकम और दो महीने से बंद मंदिर में कितनी रकम होगी इसका भी अंदाजा नही लग पा रहा है।
 

Tags:    

Similar News