बदमाशों ने रॉड मारकर ASI को उतारा मौत के घाट, ASI ने दी थी सुधरने की नसीहत

बदमाशों ने रॉड मारकर ASI को उतारा मौत के घाट, ASI ने दी थी सुधरने की नसीहत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-04 07:17 GMT
बदमाशों ने रॉड मारकर ASI को उतारा मौत के घाट, ASI ने दी थी सुधरने की नसीहत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले के अचलपुर थाना अंतर्गत तीन आरोपियों ने ASI शांतिलाल पटेल की लोहे के रॉड से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों में केदार परपटे, नयन मंडले और माया नंदवंशी शामिल हैं।

बताया जाता है कि शांतिलाल पटेल बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। वह आरोपियों को अपराध जगत से दूर रहने का पाठ पढ़ाया करते थे। इन तीनों आरोपियों को अपराध की दलदल से दूर रहने की सीख दी थी। उनकी यह सीख ही उनके लिए काल बन गई। इस पुलिस अधिकारी ने इन तीनों आरोपियों को कुछ समय पहले गांजे के मामले में फटकार लगाते हुए उन्हें सुधरकर नई जिंदगी जीने की बात कही थी।

यही बात आरोपियों के मन में खटक रही थी। इसी बात का गुस्सा पाले हुए इन तीनों आरोपियों ने मंगलवार की तड़के करीब 3:00 बजे जब ASI शांतिलाल पटेल गश्त कर रहे थे, तब मौका पाकर इन तीनों आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। हालांकि पटेल पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस घटना ने अपराधियों के हौसले बुलंद होने की एक हकीकत को बयां कर दिया है इस घटना से यह साफ जाहिर हो रहा है कि अपराधियों के दिलों से पुलिस की वर्दी का खौफ खत्म हो गया है।

Similar News