एमपी की तीन शख्सियत इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

एमपी की तीन शख्सियत इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-24 17:37 GMT
एमपी की तीन शख्सियत इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नि:शक्त बच्चों के हित में बेहतर कार्य करने के लिए एमपी के तीन लोगों को इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड एसोसिएशन ऑफ स्पेशल एजुकेशन एंड अलाइड प्रोफेसनल्स (एएसईएपी), एसोसिएशन ऑफ डिसेबल पिपुल्स (एडीएसपी) और पारा स्पोर्टस फाउंडेशन (पीएसएफ) द्वारा संयुक्त रूप से दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में दिया गया है।  

एएसईएपी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत द्वारा एमपी के तीन लोगों को अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्ट अवार्ड में से नवाजा गया है। इनमें प्रथम पुरस्कार पकंज मारू को दिया गया है तो वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (तन्खा मैमोरियल ट्रस्ट) को द्वितीय पुरस्कार और राज्य शिक्षा केंद्र में कार्यरत वासुदेव सिंह को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Similar News