रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर व हाइवा जब्त

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर व हाइवा जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-03 09:26 GMT
रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर व हाइवा जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखेड़ा तथा खमरिया थाना क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करते हाइवा व ट्रैक्टर जब्त किया गया है। बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि भैरोघाट हिरण नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। वहाँ गुरुवार सुबह 4 बजे दबिश देकर रेत से भरी ट्रॉली व ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 एए 8564 को जब्त किया गया। चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। वहीं खमरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाइवा क्रमंाक एमपी 20 एचबी 8266 को जब्त किया है। हाइवा में चोरी की रेत भरकर घाना की ओर ले जाई जा रही थी। चालक घनश्याम बर्मन उम्र 30 वर्ष से रॉयल्टी संबंध मे पूछताछ की गई।
पुराने विवाद पर दो पक्षों के बीच चलीं लाठियाँ
लार्डगंज थानांतर्गत उजारपुरवा में  पुराने विवाद पर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। उजारपुरवा निवासी दीपक वर्मा एवं अनिल चौधरी ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुधवार रात लगभग 9:30 बजे उसके पिता रामखिलावन अपने दोस्त सुरेन्द्र पटैल के साथ घर के  सामने खड़े थे, तभी पड़ोसी मनोज चौधरी, रवि चौधरी, अनिल चौधरी एवं अजीज आये और कहने लगे कि यहाँ गाड़ी मत खड़ी किया करो। इस बात को लेकर सभी गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो रवि एवं अजीज ने गुस्से में पिताजी को सिर में फावड़ा मारकर घायल कर दिया। माँ नथिया बाई व अन्य लोग बचाने दौड़े तो आरोपियों ने उन पर भी लाठियों से हमला कर दिया। सभी को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं अनिल चौधरी उम्र 20 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  बुधवार रात 9:30 बजे पड़ोसी राम खिलावन वर्मा अपने बेटे दीपक वर्मा, लकी वर्मा व परिचित सुनीता रैकवार, रीतू जाटव के साथ आया और पुराने विवाद पर लाठी, स्टम्प से हमला कर दिया।  सभी ने परिजनों के साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। 
 

Tags:    

Similar News