छठ पूजा पर बंद रहेगा सडक़ मार्ग से कोल का परिवहन

 छठ पूजा पर बंद रहेगा सडक़ मार्ग से कोल का परिवहन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-01 08:22 GMT
 छठ पूजा पर बंद रहेगा सडक़ मार्ग से कोल का परिवहन

 डिजिटली डेस्क  सिंगरौली(वैढऩ)। छठ पूजा के त्योहार में सडक़ मार्गों एवं घाटों में अत्यधिक भीड़ उमडऩे की संभावना के चलते एसडीएम संशोधित आदेश जारी किया है। एसडीएम ऋषि पवार ने सडक़ मार्ग में श्रृद्धालुओं भीड़ उमडऩे के चलते 2 नवंबर की सुबह 5 बजे से 3 की दोपहर 12 बजे के बीच सडक़ मार्ग से कोल के परिवहन पर रोक लगा दी है। यह आदेश अमलोरी से माजन मोड़, परसौना से अमलोरी, निगाही से जयंत, मुडवानी डैम, शुक्ला मोड़ चटका, झिंगुरदा मार्ग, दुद्धीचुआ से जयंत, शुक्ला मोड़, गोरबी मोड़ के साथ गोरबी, बरगवां मार्ग पर भारी वाहन और कोल के परिवहन को प्रतिबंधित किया है। उपखंड मजिस्ट्रेट ने आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसडीएम ने आदेश का पालन कराये जाने के लिये एसपी, उपखंड मजिस्ट्रेट देवसर, माड़ा, चितरंगी और सीएमडी एनसीएल, ट्रांसपोर्ट यूनियन, थाना प्रभारी समेत कोल उत्पादन करने वाली समस्त औद्योगिक इकाइयों को सूचना भेजी है।
 

Tags:    

Similar News