श्योपुर: दो कॉटेन्टमेंट जोन समाप्त

श्योपुर: दो कॉटेन्टमेंट जोन समाप्त

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-21 08:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। जिला मजिस्ट्रेट श्योपुर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नोबल कोरोना वायरस सक्रमण कोविड-19 के अंतर्गत अनुविभागीय राजस्व श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय के प्रतिवेदन पर से जिले के मरीज श्री प्रेमशंकर पुत्र श्री कन्हैयालाल राव निवासी नौलखा हनुमान मंदिर के पास भैंसपाडा मोहल्ला श्योपुर एवं मरीज आरक्षक श्री उपेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी एससीआई गोदाम के पास न्यू चम्बल कॉलोनी श्योपुर ठीक होकर अपने घर चले गये है। इसलिए मरीजों के घर क्षेत्र में बनाए गए कॉटेन्टमेंट जोन समाप्त कर दिये गये है। जारी आदेश के अनुसार मरीज श्री प्रेमशंकर पुत्र श्री कन्हैयालाल राव निवासी नौलखा हनुमान मंदिर के पास भैंसपाडा मोहल्ला श्योपुर एवं मरीज आरक्षक श्री उपेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी एससीआई गोदाम के पास न्यू चम्बल कॉलोनी श्योपुर के घर क्षेत्र में घोषित किया गया कॉटेन्टमेंट जोन समाप्त कर दिये गये है। साथ ही इस क्षेत्र में आवागमन पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाया जाकर समस्त प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक खोले जा सकेगे तथा फल, सब्जी की दुकान, दूध की दुकान, आटा चक्की की दुकान, पंचर की दुकानें, रसायनिक उर्वरक, बीज भण्डर एवं कृषि कीटनाशक, कृषि उपकरण की दुकानों को छोडकर समस्त प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान रविवार को बंद रखे जावेगे। इसी प्रकार बारवर शॉप (सेलून की दुकान) प्रति सप्ताह रविवार को खोली जा सकेगी किन्तु मंगलवार व शनिवार को बंद रखी जावेगी।

Similar News