बुटीबोरी में 13 से दो दिवसीय भीम महोत्सव

जयंती बुटीबोरी में 13 से दो दिवसीय भीम महोत्सव

Tejinder Singh
Update: 2022-04-10 12:03 GMT
बुटीबोरी में 13 से दो दिवसीय भीम महोत्सव

डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती पर्व पर दो दिवसीय भीम महोत्सव का आयोजन बुटीबोरी के बालभारती मैदान, एमआईडीसी परिसर में किया गया है। 13 अप्रैल को हम भारतीय अभियान अंतर्गत नागपुर की जीवनज्योति ब्लड बैंक के सहकार्य से रक्तदान शिविर प्रज्ञा मैत्री बुद्ध विहार, बाजार चौक बुटीबीरी में सुबह 9 से 12 बजे तक होगा।  शाम 6 बजे भीम जयंती कार्यक्रम उद्धघाटन स्थल बालभारती मैदान में उद्धघाटक भंते कुशल धम्मस्थेरो और संघ  द्वारा बुद्धवंदना व भिक्खु संघ की धम्मदेशना होगी। बतौर अध्यक्ष बीएमए के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, नगराध्यक्ष बबलू गौतम, मुजीब पठान, जिप सदस्य आतिश उमरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी  पूजा गायकवाड़, प्रकाश नागपुरे, सतीश शेलके, तुषार डेरकर आदि उपस्थित रहेंगे। शाम 6.30 बजे दान पारमिता, ‘अवयव दान, श्रेष्ठ दान’ पर व्याख्यान हेमचंद्र ठाकरे करेंगे। शाम 7 बजे महिला व युवाओं को आर्थिक साक्षरता और उद्योजकता पर मार्गदर्शन पवन मेश्राम करेंगे। रात 8 बजे गायन व डांस स्पर्धा होगी। वहीं गुरुवार 14 अप्रैल को सुबह 9 बजे प्रज्ञा मैत्री बुद्ध विहार से खैरी टी प्वाइंट से भीम महोत्सव स्थल  तक‘संविधान सम्मान मार्च’ निकालेगा। पश्चात नि:शुल्क रोग निदान शििवर का आयोजन होगा। शिविर में डॉ. करण नागदेवते, डॉ. आरएस वाने, डॉ. भीमराव मस्के, डॉ. निदान गोड़घाटे, डॉ. सुरेंद्र कांबले, डॉ. अशोक ताकसांडे, डॉ. विजय शेलके, डॉ. मिलन कांबले, डॉ. मनीष आटे, डॉ. शीतल रामटेके, डॉ. मनीषा रामटेके, डॉ. बुरबुरे, डॉ. विशाल भगत, डॉ. रोशन साखरकर आदि मरीजों की जांच करेंगे। सावरकर नगर में 10 प्रश्नोतरी स्पर्धा। शाम 6 बजे बालभारती मैदान में सामाजिक प्रबोधन कार्यक्रम होगा। रात 8 बजे संगीतमय प्रबोधन ‘आवाज भीम क्रांति का’ की प्रस्तुति होगी। सफलतार्थ अरुण भवरे, उमेश देखने, अरविंद नारायणे, चंदू बोरकर, तक्षक पाटील, प्रफुल शेवले, विपिन वाघमारे, गणेश पाटील, शुभम डोंगरे, विनोद पाटील, डॉ. वाने, संजय भूमरकर, विनोद मून, विनोद गायकवाड़, अमोल दुधे, संजय जीवने आदि प्रयासरत हैं।
 

Tags:    

Similar News