उज्जैन: नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना वायरस से मौत

उज्जैन: नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना वायरस से मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-21 04:29 GMT
उज्जैन: नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना वायरस से मौत

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। नोवल कोरोना वायरस से उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल (59) की मौत हो गई है। उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने आज सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली। पाल के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी और दो बेटियों को भी क्वारंटाइन किया गया था। 

उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की ड्यूटी अंबर कॉलोनी में लगी थी। ये इलाका कोविड-19 संक्रमण के कारण कंटेनमेंट घोषित है। कहा जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान ही उनमें संक्रमण फैला है। ज्यादा तबियत खराब होने के बाद यशवंत को अस्पताल में भर्ती किया गया था। बता दें उज्जैन में अबतक 27 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि 7 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं। 

अस्पताल ने दिया विज्ञापन- मुस्लिम कोरोना टेस्ट कराकर आए, तभी होगा इलाज, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी

गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर के जूनी थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवशी की भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। वहीं इंदौर के खजराना थाना के प्रभारी संतोष यादव भी कोविड-19 संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हैं। 

Tags:    

Similar News