गंदे नाले के पानी से साफ हो रहे थे बर्तन, चाइनीज रेस्टॉरेंट सील

गंदे नाले के पानी से साफ हो रहे थे बर्तन, चाइनीज रेस्टॉरेंट सील

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-03 08:49 GMT
गंदे नाले के पानी से साफ हो रहे थे बर्तन, चाइनीज रेस्टॉरेंट सील

सिविक सेंटर क्षेत्र स्थित रेस्टॉरेंट का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोविड-19 महामारी के इस दौर में भी इतनी लापरवाही बरती जा रही है कि लोगों की जान पर बन आये। सिविक सेंटर क्षेत्र स्थित एक रेस्टॉरेंट में नाले के गंदे पानी से बर्तन धोने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो कलेक्टर भरत यादव तक भी पहुँचा, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन और पुलिस की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिये। टीम ने जब जाँच की तो नाले से गंदा पानी भरने वाला आदमी और बर्तन मौके पर मिले, पूछताछ में पता चला कि वह आदमी ड्रेगन एक्सप्रेस चाइनीज रेस्टॉरेंट में काम करता है। रेस्टॉरेंट तो बंद था लेकिन लोगों ने बताया कि रेस्टॉरेंट खोला जाता है और यहाँ से होम िडलीवरी की जाती है। सूत्रों का कहना है कि गंदे पानी से खाना भी तैयार किया जा रहा है। जाँच और िशकायत के आधार पर रेस्टॉरेंट को सील कर दिया गया है। 
एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले, खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन की अधिकारी सारिका दीक्षित, टीआई ओमती केएस बघेल, एसआई सतीश झारिया की टीम सिविक सेंटर पहुँची तो वीडियो में गंदे नाले से पानी भरने वाला आदमी रवि पटेल मिला। उसने पुलिस को बताया कि वह बर्तन धोने के लिये नाले का पानी भर रहा था। रेस्टॉरेंट बंद मिलने से ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली लेकिन आसपास के दुकानदारों ने बताया कि वह आदमी ड्रेगन चाइनीज रेस्टॉरेंट में ही काम करता है। टीम को मौके पर बर्तन और डिब्बे मिले साथ ही वह स्थान भी उन्होंने देखा जहाँ से नाले का गंदा पानी भरा जा रहा था। टीम ने रेस्टॉरेंट को सील करने के बाद प्रकरण बनाया। 
 

Tags:    

Similar News