उत्तर बस्तर कांकेर : दुग्ध विक्रय के साथ ही अब गोबर विक्रय से भी आमदनी प्राप्त कर रहा है तराई घोटिया के किसान लतीफ बघेल

उत्तर बस्तर कांकेर : दुग्ध विक्रय के साथ ही अब गोबर विक्रय से भी आमदनी प्राप्त कर रहा है तराई घोटिया के किसान लतीफ बघेल

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-11 06:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कांकेर। 10 अगस्त 2020 छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना 20 जुलाई हरियाली तिहार के दिन प्रारंभ होने से जिले के किसानों में उत्साह और उमंग का वातावरण है। कांकेर जिले के 197 गौठानों में गौठान समितियों के सदस्यों के माध्यम से दो रूपये प्रतिकिलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गये गोबर का पहला भुगतान 5 अगस्त को गोबर विक्रेता किसानों के बैंक खाता में किया गया, इससे कांकेर जिले के 02 हजार 177 किसानों लाभांवित हुए उनके द्वारा 2031 क्विंटल गोबर का विक्रय किया गया था, जिसके लिए 04 लाख 62 हजार रूपये का भुगतान किया गया, भुगतान प्राप्त होने से जिले के किसानों में खुषियों की लहर देखी जा रही है। गोधन न्याय योजना को प्रांरभ करने से जिले के पषुपालक एवं कृषकों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम तराई घोटिया के पषुपालक लतीफ बघेल ने 150 क्विंटल गोबर बेचकर प्रथम किस्त की राषि खाते में जमा होने से उत्साहित है। उन्होंने बताया कि मेेरे पास 9 भैंस, 4 गाय और 4 बछडे़ हैं, जिससे नियमित रूप से गोबर एकत्रित कर गांव के ही गौठान में बेचता हूॅ। उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन से तो आय अर्जित हो ही रहा था, बल्कि अब गोबर से भी लाभ मिलने लगा है, जिससे आमदनी में वृद्धि हो रही है, गोबर विक्रय से प्राप्त राषि को कृषि कार्य में लगाकर फसलों में वृद्धि करने की जानकारी दी। सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना प्रारंभ करने से जिले के किसानों को इसका लाभ मिलने लगा है।

Similar News