उपराष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी!

उपराष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-21 10:10 GMT
उपराष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी!

डिजिटल डेस्क | उप राष्ट्रपति सचिवालय उपराष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी| उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “मैं 'ईद-उल-जुहा' के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

कुर्बानी का त्योहार 'ईद-उल-जुहा' ईश्वर के प्रति परम श्रद्धा का प्रतीक है। हमारे देश में त्योहार परिवारों और समुदायों के एक साथ मिलकर खुशियां मनाने के अवसर होते हैं।

परंतु वर्तमान कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के कारण हमें इस वर्ष, इस त्योहार को सादगी के साथ मनाकर ही संतोष करना होगा। मेरी सभी से अपील है कि आप पूरी एहतियात बरतते हुए और कोविड सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाएं। मेरी कामना है कि ईद-उल-जुहा का यह पर्व हमारे जीवन में शांति, सद्भाव और खुशियां लाए।”

Tags:    

Similar News