विदिशा: खेत तालाब निर्माण से आमदनी में हुआ इजाफा प्रताप सिंह किरार परिवार सहित खुश कहते है, वाटरशेड गांव के लिए वरदान

विदिशा: खेत तालाब निर्माण से आमदनी में हुआ इजाफा प्रताप सिंह किरार परिवार सहित खुश कहते है, वाटरशेड गांव के लिए वरदान

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-30 08:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, विदिशा। विदिशा विकासखण्ड के ग्राम कटसारा में माइक्रोवाटर शेड से कराए गए जल संचय के कार्यो का लाभ स्थानीय कृषकों को मिलने लगा है जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हुआ है जहां पहले वे एक ही फसल ले पाते थे अब फसल परिवर्तन चर्क का अनुसरण कर फसलों का उत्पादन ले रहे है। वाटरशेड योजना से लाभांवित हितग्राही श्री प्रताप सिंह किरार ने अपने खेत में तीन लाख दस हजार की लागत से तालाब का निर्माण कराया है प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत। खेत तालाब से सिंचाई में वृद्वि हुई है जल भण्डारण के कारण ही प्रताप सिंह किरार ने धान की फसल ली है वही खेत तालाब की पार पर अरहर भी लहरा रही है जिससे आमदनी में और वृद्वि होगी। हितग्राही प्रताप सिंह किरार का कहना है कि उद्याकिनी विभाग की पहल पर लौकी, गिल्की, करैला के बीज रोपित किए गए थे जिससे सब्जी का उत्पादन शुरू हो गया है। हितग्राही प्रताप सिंह किरार ने बताया कि भविष्य में अपने खेत तालाब के जल भराव क्षमता का और अधिक उपयोग कर उसमें मछली पालन की योजना बना रहा हूं।

Similar News