वाशिम पुलिस ने की अकोला-पूर्णा पैसेंजर बोगियों में सुरक्षा की जांच

पड़ताल वाशिम पुलिस ने की अकोला-पूर्णा पैसेंजर बोगियों में सुरक्षा की जांच

Tejinder Singh
Update: 2022-07-28 12:42 GMT
वाशिम पुलिस ने की अकोला-पूर्णा पैसेंजर बोगियों में सुरक्षा की जांच

डिजिटल डेस्क, वाशिम। पुलिस दल के बाम्ब खोजी पथक को आतंकवाद विरोधी पथक अकोला की ओर से अकोला-पूर्णा पैसेंजर रेलवे गाडी में बाम्ब रखा हुआ होने की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में बाम्ब खाेजी पथक और आतंकवाद विरोधी पथक के अधिकारी व अंमलदारों ने तत्काल वाशिम रेलवे स्टेशन पहुंचकर अकोला-पूर्णा पैसेंजर रेलवे गाडी की जांच की। आतंकवाद विरोधी पथक अकोला की ओर से उक्त सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस कप्तान बच्चन सिंह ने बाम्ब खोजी पथक व आतंकवाद विरोधी पथक को रेलवे स्टेशन पहुंचकर जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद दल तत्काल हकरत में आया और वाशिम रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां पर रेलवे सुरक्षा दल के अधिकारियों को सूचित कर अलर्ट रहने के लिए कहा । साथही रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा की दृष्टि से जांच की गई । अकोला-पूर्णा पैसेंजर रेलगाड़ी को वाशिम रेलवे स्टेशन पर रोककर ट्रेन की जांच करने हेतु रेलवे अधिकारियों को लिखित पत्र दिया गया । रात 11.30 बजे के आसपास अकोला-पूर्णा पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 17683 के वाशिम रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर बाम्बखोजी पथक वाशिम ने इस ट्रेन के सभी डिब्बों की घातपात विरोधी जांच (Anti Sabotage Checking) स्निफर श्वान व उपकरणाें की सहायता से की । जांच के दौरान कोई भी स्फोटक अथवा संदिग्ध वस्तू नहीं बरामद हुई । रेलवे गाडी की सुरक्षा को लेकर संपूर्ण जांच होने के बाद ही बाम्बखोजी पथक की ओर से इस ट्रेन को वाशिम रेलवे स्टेशन से आगे जाने की अनुमति दी गई । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में बाम्बखोजी और नाशक पथक के पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण सुले व अंमलदार, आतंकवाद विरोधी पथक के पुलिस उपनिरीक्षक अनिल पाटिल, अंमलदार, वाशिम शहर पुलिस स्टेशन के अधिकारी व अंमलदारों ने पूर्ण की । वाशिम जिला पुलिस दल ने नागरिकों से कोई भी संदिग्ध वस्तू, हलचल अथवा व्यक्ति पाए जाने या इसके मद्देनज़र किसी भी प्रकार की जानकारी समझ में आने पर तत्काल वाशिम जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के संपर्क क्रमांक 07252-234834 अथवा डायल 112 पर काल कर उक्त जानकारी देने की अपील की है।

Tags:    

Similar News