पन्ना: कंटनेर ट्रक में भरे ३२ नग गौ वंशीय पशु बरामद, अवैध रूप से पशुओं के परिवहन के आरोप में दो तस्कर गिरफ्तार

  • कंटनेर ट्रक में भरे ३२ नग गौ वंशीय पशु बरामद
  • अवैध रूप से पशुओं के परिवहन के आरोप में दो तस्कर गिरफ्तार

Sanjana Namdev
Update: 2024-04-28 12:08 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गौवंशीय पशु तस्कर सक्रिय है अवैध रूप से पशुओं की तस्कारी को लेकर जहां एक ओर पुलिस सूचनाओं पर कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी ओर शातिर तस्कर अपने बडे फायदे के लिए पशुओ की लगातार तस्करी कर रहे है बृजपुर थाना पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर अवैध रूप से कंटनेर में भरकर क्रूरतापूर्वक गौवंशीय पशुओं का परिवहन कर रहे दो आरोपियो को पकडकर कंटनेर में उनके द्वारा ले जाये जा रहे ३२ नग गौवंशीय पशुओ को बरामद किए जाने की कार्यवाही की गई है। पुलिस की कार्यवाही को लेकर जो जानकारी सामने आई है थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह बृजपुर को दिनांक २६ अप्रैल की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई थी कि कंटनेर ट्रक क्रमांक यूके-०६-सीए-४४३९ में पन्ना की ओर से कुछ पशुओ को क्रूरता पूर्वक भरकर अवैध रूप से परिवहन कर बृजपुर होते हुए सतना की ओर ले जाया जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना संाई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह व एसडीओपी अजयगढ राजू सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी बृजपुर द्वारा वाहनो की चेकिंग लगाई है और पन्ना की ओर से आ रहे कंटनेर जिसमें चालक तथा एक व्यक्ति मौजूद था पुलिस को देखकर कंटनेर को खडा कर दिया और अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले वहीं ट्रक में दो अन्य व्यक्ति पाए गए जिन्हें पकडकर पुलिस ने पूंछताछ की गई तो उनमें से एक संजय पटेल पिता प्रभु दयाल पटेल उम्र २५ वर्ष निवासी पुरानी टोला तहसील रघुराजनगर जिला सतना का तथा दूसरा व्यक्ति मैसाद अहमद पिता उल्ला उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम अमाओ थाना खागा जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश के होने पाए गए जिन्होंने भागे ड्राइवर के संबध में बताया कि ड्राइयवर सोनू सिद्दकी बक्सी मौडा थानार करैली इलाहाबाद का रहने वाला है।

यह भी पढ़े -सेडमैप का अभ्यर्थियों को अलर्ट, शासकीय विभागों में नौकरी का प्रलोभन दे रहे जालसाजों से बचें बेरोजगार

इसके बाद पुलिस टीम द्वारा कंटनेर वाहन के पीछे गेट में लगे ताले को खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें ३२ नग गौवंश जिसमें एक मौत हो चुकी थी भरे पाए गए पशुओं को क्रूरतापूर्वक रस्सी से पैर बाधकर ढूंस-ढूंसकर भरा गया था पकडे गए दोनो व्यक्तियों से पशु परिवहन के लिए वैध परमिट को लेकर पंूछताछ की गई जो कि उनके पास नहीं पाया गया। पकडे गए तस्करों ने बताया कि गौवंश कोतमा मण्डी छत्तीसगढ ले जाया जा रहा था पुलिस द्वारा पूरे मामले में आरोपीगणों के विरूद्ध पशु कू्ररता निवारण अधिनियम पशु वध निषेध अधिनियम तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं का उल्लंधन पाए जाने के प्रकरण में कँटनेर को जप्त करते हुए गौवंशीय पशुओ को बरामद किया गया तथा चारों आरोपियों के विरूद्ध थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह, प्रधानआरक्षक राजेश, आरक्षक मुनेंद्र, सुधीर, लखनलाल तेजुलाल की सराहनीय भूमिका रही है।

यह भी पढ़े -खजुराहो संसदीय क्षेत्र में ईवीएम पर ११ लाख ३७ हजार ८६७ मतदाताओ ने लगाई मुहर

Tags:    

Similar News