पन्ना: मतगणना के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति

  • कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी खजुराहो संसदीय क्षेत्र
  • मतगणना के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 11:24 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी खजुराहो संसदीय क्षेत्र सुरेश कुमार ने लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। पवई विधानसभा के लिए तहसीलदार प्रीति पंथी, कोमल सिंह एवं कैलाश प्रसाद कुर्मी, गुनौर विधानसभा के लिए तहसीलदार रत्नराशि पाण्डेय, ज्योति राजपूत एवं आशुतोष मिश्र और पन्ना विधानसभा के लिए तहसीलदार अखिलेश प्रजापति एवं सुरेन्द्र कुमार अहिरवार तथा नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे को नियुक्त किया गया है। उक्त अतिरिक्त एआरओ को डाक मतपत्रों की गणना के लिए भी टेबलवार अतिरिक्त एआरओ का दायित्व सौंपा गया है। सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत मतगणना से संबंधित सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े -शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

Tags:    

Similar News