पन्ना: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया गया अभियान

  • सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद
  • सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया गया अभियान

Sanjana Namdev
Update: 2024-05-06 04:47 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एक बार फिर नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह ने स्थानीय प्रशासन के साथ अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ ना ही स्थानीय व्यवसायी और ना ही ग्राहक इस अभियान को गंभीरता से ले रहे हैं। धीरे-धीरे शहर में एक बार फिर दुकानदार प्लास्टिक का खुलेआम इस्तेमाल शुरू हो गया हैं और ग्राहक भी सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग करने की मनाही के बावजूद इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहा है।

यह भी पढ़े -वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने पकडा गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार, थैले में रखा गया १ किलो १५० ग्राम गांजा हुआ जप्त

स्थानीय नगरीय प्रशासन एक बार फिर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर में अभियान चलाया है। नगर पालिका परिषद गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह ने बताया कि बार-बार स्थानीय लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर अपील की जा रही है बावजूद इसके कुछ लोग लुक छुप कर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पकड़े जाने पर निर्धारित जुर्माना देना पड़ेगा। अध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक कचरे को अपने घर पर ही डस्टबिन या किसी एक जगह एकत्र करें और नगर परिषद की कचरा गाड़ी में डालकर एक सभ्य नागरिक होने का दायित्व निभाएं। 

यह भी पढ़े -सलेहा थाना क्षेत्र के किराना दुकान में खुले आम बिक रही है अवैध शराब

Tags:    

Similar News