पन्ना: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई चालानी कार्यवाही

  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई चालानी कार्यवाही
  • छतरपुर-पन्ना बाईपास रोड पर विशेष चैकिंग

Sanjana Namdev
Update: 2024-05-04 07:49 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार व यातायात पुलिस बल द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें छतरपुर-पन्ना बाईपास रोड पर विशेष चैकिंग लगाकर वाहनों की सघन चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान कुल 49 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये गये जिनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 24900 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से गांजा लेकर पहुँचे तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच किलो छ: सौ ग्राम गांजा जप्त

जिसमें 15 वाहन चालक बिना हेलमेट, 09 वाहन चालक बिना सीटबेल्ट एवं 08 वाहन चालक बिना नम्बर प्लेट के पाये गये। शहर की यातायात व्यवस्था सुदढ करने के लिए जो वाहन काफी दिनों से सडक किनारे पार्क थे और उनसे यातायात अवरुद्ध होता था उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर उन्हें सडक़ से हटवाया गया एवं वाहन स्वामियों को भविष्य में इस प्रकार से अपने वाहनों के सडक़ किनारे खड़ा न करने की हिदायत दी गयी। यातायात पुलिस की शहर के नागरिकों से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक रुप धारण करें। ड्रायविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट आदि जरुरी दस्तावेज आवश्यक रुप से साथ में रखें। निर्धारित गति सीमा से तेज गति में वाहन न चलायें, वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बिठायें तथा शराब पीकर वाहन न चलाएं स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा का अवसर दें। 

यह भी पढ़े -डोभा गांव के समीप पहुंच गई थी बाघिन, पीटीआर की टीम ने किया रेस्क्यू

Tags:    

Similar News