पन्ना: कलेक्टर ने मॉकड्रिल के क्रियान्वयन के संबंध में सौंपा दायित्व

  • कलेक्टर सुरेश कुमार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी केन्द्र लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों
  • कलेक्टर ने मॉकड्रिल के क्रियान्वयन के संबंध में सौंपा दायित्व

Sanjana Namdev
Update: 2024-04-30 11:11 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी एवं क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्र लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में बुधवार, एक मई को प्राकृतिक आपदा भूकम्प विषय पर मॉकड्रिल के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश जारी कर अधिकारियों को दायित्व सौंपा हैं। मॉकड्रिल श्री जगन्नाथ स्वामी टाउन हॉल पन्ना में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम को संपूर्ण मॉक अभ्यास के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही पन्ना जिला अंतर्गत समग्र आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता के लिए भी नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत 11 मई को, आपसी समझौतों से विवादों का किया जायेगा निराकरण

अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को ग्रामीण क्षेत्र और परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण शशिकपूर गढपाले को शहरी क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा मॉक अभ्यास के संबंध में क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित बिन्दुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े -मोटर साइकिलों को ठोकर मारते हुए रेडीमेड कपड़ो की दुकान तक पहुंची अनियंत्रित कार

Tags:    

Similar News