पन्ना: ग्राम पंचायत कार्यालय बंद रहने की सीएम हेल्पलाईन में शिकायत

  • शहर के इंद्रपुरी कालोनी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ने
  • ग्राम पंचायत कार्यालय बंद रहने की सीएम हेल्पलाईन में शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-16 04:32 GMT

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शहर के इंद्रपुरी कालोनी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत फुलवारी अक्सर बंद रहने की शिकायत ८ मई २०२४ को सीएम हेल्पलाईन में दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। श्री सिंह ने बतलाया कि उनके द्वारा एक माह पूर्व जानकारी के लिए जो आवेदन दिया था उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब भी जायें तो कार्यालय बंद मिलता हैं। श्री सिंह ने बतलाया कि ग्राम पंचायत अंतर्गत जो भी ग्रामीण क्षेत्र आते हैं उनके वासिन्दे अपने पंचायत स्तर के कामों के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन वहां से सचिव, रोजगार सहायक अपना कार्यालय बंद करके गायब रहते हैं जिससे उन्हें जहां बेवजह भटकना पडता है वहीं अपने जरूरी कार्यों का नुकसान करना पडता है। आवेदक श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से उसके निराकरण की मांग की है। 

यह भी पढ़े -अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, दस लोगों के अतिक्रमण हटाये गए, विवाद पर पहुंची पुलिस

Tags:    

Similar News