पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग पर ग्राम इटवां के समीप सडक़ में भरा चार फिट पानी

Sanjana Namdev
Update: 2023-08-03 09:16 GMT

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। बीते दो दिनो से हो रही बारिश के बीच पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग स्थित ग्राम इटवां से लगभग ०१ किलोमीटर दूर कगरे के हनुमान जी के समीप सडक मार्ग में लगभग ०४ फिट से भी अधिक ऊचाई तक पानी भर जाने से पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में आवागमन आज दोपहर ०२ बजे ठप हो गया है। पहाडीखेरा सडक मार्ग का इस समय सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते यहां पर मार्ग में पडने वाले पुलिया निर्माण के लिए खुदाई का कार्य किया गया था और उस दौरान बारिश होने से जेबीसी मशीन फंस गई थी। जिसके बाद डायवर्ट मार्ग नहीं बनाया गया। जिसकी वजह से बारिश होने के बाद सडक में सिरस्वाहा बांध की ओर से आने वाला पानी काफी मात्रा में जमा होने की वजह से सडक तथा सडक के किनारे लगभग ०४ फिट तक पानी भर गया है और इसके चलते वाहनो की पूरी आवाजाही ठप पड गई है आज एक यात्री बस पहाडीखेरा से पन्ना की ओर आ रही थी उसके चालक द्वारा जहां पानी भरा है वहां से बस को क्रास करने का प्रयास किया गया किन्तु बस मिट्टी में धंस गई।

जिसके चलते बस में सवार यात्रियो को परेशानी हुई। बस को टै्रक्टर की मदद से किसी तरह से वहां से निकाला गया वहीं पानी भर जाने से मार्ग बंद हो जाने की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। पन्ना से पहाडीखेरा मार्ग में चलने वाले वाहन बसें इत्यादि इसकी वजह से बंगलन होकर बिलखुरा प्रधानमंत्री सडक योजना से बने मार्गाे का उपयोग आवाजाही के लिए कर रहे है जिससे उन्हें लगभग २०-२५ किलोमीटर की दूरी का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड रहा है। 

Tags:    

Similar News