पन्ना: अजयगढ में रेत का अवैध कारोबार जारी, कार्यवाही के बाद भी रेत माफियाओं में कोई भय नहीं

  • अजयगढ में रेत का अवैध कारोबार जारी
  • कार्यवाही के बाद भी रेत माफियाओं में कोई भय नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 04:34 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। शासन-प्रशासन द्वारा अभी हाल में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर एक बडी कार्यवाही की गई थी बावजूद इसके रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह इन कार्यवाहियों से भी किसी प्रकार का भय नहीं खाते हैं और लगातार रेत का अवैध कारोबार जारी है। क्षेत्र से दिन व रात में कई ट्रक व ट्रेक्टर अवैध रेत ओव्हरलोड कर परिवहन करते हुए देखे जा सकते हैं। अभी हाल में बीरा सुनहरा एवं छतरपुर जिले से रेत माफिया रेत का अवैध उत्खन्न कर डम्पर एवं ट्रकों से बीरा से निकल रहे थे जिसकी सूचना एसडीएम अजयगढ कुशल सिंह गौतम को मिली जिस पर उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त किया गया। हालांकि अजयगढ पुलिस द्वारा रात्रि में गश्त भी की जाती है बावजूद इसके रेत माफिया धडल्ले से रेत का परिवहन करने में लगे रहते हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं इसमें पुलिस की संलिप्तता भी है और उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठ रहे है।

यह भी पढ़े -सगे-संबधियों को पहुंचाया लाभ, डीएफओ पर लाखों रूपए के भ्रष्टाचार के आरोप, मामले की वनमंत्री से की गई शिकायत

Tags:    

Similar News