पन्ना: ८वीं एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप के लिए इरफान व हर्षिता आज होंगे रवाना, यूएई के आबू धाबी में आयोजित होगी प्रतियोगिता

  • ८वीं एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप के लिए इरफान व हर्षिता आज होंगे रवाना
  • यूएई के आबू धाबी में आयोजित होगी प्रतियोगिता

Sanjana Namdev
Update: 2024-04-29 10:58 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। फिटनिस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना मार्शल आर्ट क्लासेस संरक्षक पहलवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 मई से 08 मई 2024 तक आबू धाबी में 8वीं एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप में जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की भारतीय टीम भाग ले रही है। जिसमें मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ के 7 खिलाडियों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता में फिटनिस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना के संचालक व प्रशिक्षक इरफान खान 69 किलोग्राम वजन समूह में एवं सीनियर खिलाडी हर्षिता विश्वकर्मा 45 किलोग्राम वजन समूह में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडियों का चयन जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसाई विनय जोशी एवं महासचिव सेंसाई अमित अरोर द्वारा किया गया। इरफान और हर्षिता दोनों खिलाडी पन्ना से 29 अप्रैल को 2 बजे पन्ना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़े -दीपक तिवारी बनें विधानसभा सांवेर के पालिया ब्लाक प्रभारी

उसके बाद भारतीय जु-जित्सु टीम 30 अप्रैल 2024 को दिल्ली एयरपोर्ट से आबू धाबी के लिए रवाना होगी। 8वीं एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप 2024 में 39 देशों के खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं। जिला जु-जित्सु संघ पन्ना के अध्यक्ष लॉरेंस एट्स ने पन्ना जिले के दोनों खिलाडियों को भारतीय टीम में स्थान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खिलाडियों की व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है। जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सेंसाई विजेन्द्र खरसोदिया, एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश महासचिव रोहणी कलम, पहलवान सिंह संरक्षक फिटनिस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना, नईम खान, महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष जिला वुशू संघ पन्ना, मनोज केशरवानी, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, बलराम सेन, तरूण पाठक, सैफ उल्ला, अमित गुप्ता ने भी सभी खिलाडियों को उनके चयन पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

यह भी पढ़े -अतिक्रमण की चपेट से सिकुडा पहाडीखेरा बस स्टैण्ड, सड़क के किनारे सब्जी विक्रेता लगाते हैं दुकानें, दुघर्टनाओं का बना खतरा

Tags:    

Similar News