पन्ना: लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों को मानदेश राशि का हुआ भुगतान

  • लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो अंतर्गत
  • लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों को मानदेश राशि का हुआ भुगतान

Sanjana Namdev
Update: 2024-05-09 11:16 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो अंतर्गत पन्ना जिले के तीनो विधानसभाओं में मतदान के सम्पन्न कराने के लिए जिन मतदान कर्मियों की डयूटी लगाई थी उनकी मानदेय राशि तथा भोजन व्यवस्था की राशि का भुगतान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। होम वोटिग हेतु मतदान दलों पीठासीन अधिकारियों ३५० रूपए प्रतिदिन क्रमांक १ को २५० रूपए प्रतिदिन के मान से प्रशिक्षण एक दिवस एवं मतदान ड्यूटी दो दिवस हेतु पीठासीन अधिकारी को ३५० रूपए प्रतिदिन, क्रमांक १ को २५० रूपए प्रतिदिन प्रशिक्षण को दो दिवस एवं मतदान ड्यूटी दिवस के मान से क्रमश: १४०० रूपए एवं राशि १००० रूपए प्रति कर्मचारी एवं पी-२, पी-३, पी-२ बी को २५० प्रतिदिन प्रशिक्षण एक दिवस एवं मतदान ड्यूटी दो दिवस के मान देय राशि ७५० रूपए प्रति कर्मचारी को भुगतान किया गया है। इसके साथ भोजन व्यवस्था के लिए प्रतिदिवस १५० के मान से राशि का भुगतान किया गया है। भुगतान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना द्वारा कुल ३९ लाख ७६ हजार ९०० रूपए की राशि का भुगतान की स्वीकृति दी गई है एवं भोजन व्यवस्था हेतु राशि १२ लाख ८ हजार १०० रूपए की स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़े -गर्मी से बचने के लिए फलों का जूस और मां के हाथ का बना 'आम पन्ना' लेती हैं गीतांजलि मिश्रा

Tags:    

Similar News