पन्ना: चूहा मार दवाई खाने से विवाहिता की हालत बिगडी हुई मौत, मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

  • चूहा मार दवाई खाने से विवाहिता की हालत बिगडी हुई मौत
  • मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-26 04:53 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक विवाहिता द्वारा चूहा मार दवा का सेवन कर लिए जाने से उसकी हालत बिगडने लगी जिसकी जानकारी परिजनों को लगने पर उनके द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताडित करने के आरोप लगाए हैं। घटना के संबध में मृतिका के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी सरोज चौधरी का विवाह बमरहिया थाना सलेहा निवासी अखिलेश चौधरी के साथ हुआ था। जहां कुछ समय से ससुराल वालों के द्वारा उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा था। बीती रात किसी के माध्यम से सूचना मिली कि सरोज ने चूहा मार दवा का सेवन कर लिया है जिसे ससुराल वाले अस्पताल लेकर नहीं जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -शहर का प्राचीन सिंह सागर तालाब गंदगी से सराबोर, जलकुंभी से पटा पड़ा तालाब

सूचना मिलते ही मायके वालों ने ग्राम बमरहिया पहुंचकर गंभीर हालत में सरोज को गुनौर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सरोज चौधरी की मौत हो गई। सरोज के चाचा रामचरन चौधरी एवं परिवार के अन्य लोगों ने ससुराल पक्ष के पति, जेठ, जेठानी एवं सास-ससुर पर जबरन विषैला पदार्थ खिलाकर हत्या करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता की मौत से मृतिका के माता-पिता और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि सरोज के ससुराल पक्ष के किसी भी व्यक्ति के द्वारा इलाज के दौरान या मृत्यु के बाद पहुंच कर हालचाल भी नहीं लिया गया। पुलिस ने पंचनामा और पीएम उपरांत मृतिका का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़े -साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में लक्ष्य से अधिक असाक्षरों के सम्मिलित होने पर जिला को मिला सम्मान

Tags:    

Similar News