पन्ना: नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक

  • नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक
  • आगामी 11 मई को नेशनल लोक अदालत

Sanjana Namdev
Update: 2024-04-28 09:23 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी 11 मई को नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन व अधिकतम प्रकरणों के राजीनामा के जरिए निराकरण के उद्देश्य से आज जिला न्यायालय के एडीआर सेन्टर में जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरप्रसाद बंशकार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर उपस्थित बीमा कम्पनी के क्लेम प्रकरणों के अभिभाषकगणों से आवश्यक चर्चा की गई। प्रीसिटिंग बैठक में सालसा द्वारा प्रतिकर राशि के संबंध में जारी गाइडलाइन अनुसार उभयपक्ष के मध्य विस्तार से चर्चा की जाकर प्रतिकर राशि पर सहमति बनाई गई और प्रपोजल तैयार कराया गया।

यह भी पढ़े -खजुराहो संसदीय क्षेत्र में ईवीएम पर ११ लाख ३७ हजार ८६७ मतदाताओ ने लगाई मुहर

बीमा कम्पनी से सहमति प्राप्त होते ही उक्त सभी प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते सहित क्लेम प्रकरणों के अभिभाषकगण किशोर श्रीवास्तव, एम.एल. अवस्थी, दीपक उपाध्याय, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव. पवन शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह परमार, अशोक शर्मा, भानुप्रताप जडिया एवं प्रमोद पटेल भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -कटनी एवं छतरपुर जिले के डाक मतपत्र कोषालय में जमा

Tags:    

Similar News