मनरेगा तथा अन्य निर्माण कार्याें की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

Sanjana Namdev
Update: 2023-08-24 06:55 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत पन्ना के सभागार में आज मनरेगा तथा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं से होने वाले निर्माण कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय द्वारा ली गई। बैठक में सभी जनपदों के कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, समस्त उपयंत्री मनरेगा एवं ग्रामीण यंत्रिकी सेवा विभाग, समस्त विकाखण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान के साथ ही जिला पंचायत पन्ना से पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंत्रिकी सेवा बी.डी. कोरी उपस्थित रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने अमृत सरोवर पुष्पकर धरोहर के कार्योे की पूर्णता की तथा भूमि उत्थान अभियान की स्वीकृति की समीक्षा की गई।

उन्होंने आवास साफ्ट में पूर्ण अपूर्ण कार्याे की प्रगति की जानकारी ली गई तथा उपयंत्रियों से समयोजना की स्थिति की जानकारी लेकर समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने २०२०-२१ के पूर्व समस्त कार्याे की पूर्णता की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि मनरेगा की भुगतान संबधी कार्यवाही समय पर की जाये। समय पर डेमोग्राफिक सत्यापन एवं आधार आधरित भुगातन किया जाये। बैठक में १५वें वित्त स्वच्छ भारत अभियान के संबध में भी विस्तार से समीक्षा हुई। आरईएस के कार्यपालन यंत्री से आंगनबाडी सांसद निधि विधायक निधि,जनभागीदारी तथा आरईएस के कार्याे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में जिला पंचायत सीईओ द्वारा मुख्यमंत्री के गुनौर में आयोजित सफल कार्यक्रम में सभी के योगदान की प्रशंसा की गई। 

Tags:    

Similar News