पन्ना: गोलीकाण्ड के आरोपी का तीन माह से नाम नहीं जान सकी पुलिस, फरियादी को बुलाया गया थाना, तबीयत बिगडी हुई मौत

  • गोलीकाण्ड के आरोपी का तीन माह से नाम नहीं जान सकी पुलिस
  • फरियादी को बुलाया गया थाना, तबीयत बिगडी हुई मौत
  • परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-26 10:56 GMT

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। थाना क्षेत्र के ग्राम रैगढ में आज से लगभग तीन माह पहले गांव के ही भविष्य उर्फ छोटू ढीमर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार दी गई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना लगने के उपरांत घायल को इलाज हेतु जबलपुर ले जाया गया था। जहां पर भविष्य उर्फ छोटू स्वस्थ होकर अपने ग्राम पहुंच गए लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा फरियादी से गोली चलाने वाले व्यक्ति का नाम नहीं पता लगाया जा सका। इस घटना क्रम में नई बात यह है कि परिजनों के बताए अनुसार आज से लगभग तीन दिन पहले देवेंद्रनगर थाना में भविष्य उर्फ छोटू ढीमर पिता हक्कू ढीमर उम्र 19 वर्ष को बुलाया गया था जिस पर भविष्य उर्फ छोटू देवेंद्रनगर थाना गया और उसके बाद वापस घर आने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और 24 तारीख की मध्य रात्रि को जबलपुर ले जा रहे थे तभी इलाज के दौरान निधन हो गया।

यह भी पढ़े -बिजली की आँख मिचौली से रत जगा करने के लिए मजबूर शहरवासी, दिन में भी कई बार जा रही है बिजली, भीषण गर्मी के बीच लोग परेशान

अब सवाल यह उठता है पुलिस तीन माह में अपराधी का नाम का खुलासा क्यों नहीं कर पाई। परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस थाना में जरूर कुछ ऐसा हुआ है कि जिसकी वजह से भविष्य उर्फ छोटू ढीमर की मौत हुई है। फिलहाल पूरा घटनाक्रम एसडीओपी के मार्गदर्शन में विवेचना में है पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है इस पूरे घटनाक्रम में राजनीतिक हस्तक्षेप की सुगबगाहट आ रही है।

यह भी पढ़े -चूहा मार दवाई खाने से विवाहिता की हालत बिगडी हुई मौत, मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

Tags:    

Similar News