पन्ना: कटनी एवं छतरपुर जिले के डाक मतपत्र कोषालय में जमा

  • लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत 26 अप्रैल को मतदान संपन्न
  • कटनी एवं छतरपुर जिले के डाक मतपत्र कोषालय में जमा

Sanjana Namdev
Update: 2024-04-28 09:16 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत 26 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के उपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार खजुराहो संसदीय क्षेत्र के कटनी जिले की तीन विधानसभा एवं छतरपुर जिले की दो विधानसभा के पोस्टल बैलेट जिला कोषालय में भण्डारित किए गए। आज संबंधित जिलों से सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में कडी सुरक्षा के बीच डाक मतपत्र के बॉक्स को जिला कोषालय पन्ना में जमा कराया गया। इन्हें मतगणना के एक दिवस पूर्व मतगणना स्थल पर बनाए गए डाक मतपत्र के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया जाएगा। 4 जून को कटनी एवं छतरपुर जिले के डाक मतपत्र की गणना पन्ना जिला मुख्यालय पर ही की जाएगी जबकि ईव्हीएम के मतों की गणना संबंधित जिला मुख्यालय पर होगी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संजय कुमार नागवंशी सहित डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डाक मतपत्र समीक्षा जैनए सहायक कोषालय अधिकारी रामप्रताप प्रजापति भी उपस्थित रहे।  

यह भी पढ़े -दीमक बेव सीरीज की शूटिंग जारी, फिल्म में दिखाए जा रहे पन्ना के विभिन्न पर्यटक स्थल

Tags:    

Similar News