पन्ना: दीमक बेव सीरीज की शूटिंग जारी, फिल्म में दिखाए जा रहे पन्ना के विभिन्न पर्यटक स्थल

  • दीमक बेव सीरीज की शूटिंग जारी
  • फिल्म में दिखाए जा रहे पन्ना के विभिन्न पर्यटक स्थल

Sanjana Namdev
Update: 2024-04-28 08:31 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। दृष्टि थिएटर गु्रप द्वारा पन्ना के विभिन्न पर्यटक स्थलों व शहर के विभिन्न स्थानों पर दीमक बेव सीरीज की शूटिंग जारी है। इसकी शूटिंग वृहस्पति कुण्ड, कौआ सेहा, पहाडकोठी और पन्ना के खूबसूरत जंगलों को दिखाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक ज्ञानेंद्र बुंदेला ने बताया की हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है अपनी फिल्मों के माध्यम से पन्ना का पर्यटन एवं मंदिर विश्व पटल पर नजऱ आए और क्योंकि पन्ना में अपार संभावनाएं हैं पर्यटन के लिए इसलिए फिल्में ही एक माध्यम जिससे पन्ना की खूबसूरती प्रदेश, देश व अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिखाई जा सकती है। दृष्टि थिएटर गु्रप द्वारा विगत 20 वर्षों से नाटकों और फिल्मों के माध्यम से समाज को जागरूक एवं मनोरंजित करती आ रही है। दीमक फिल्म के कैमरामन मुम्बई से आशीष श्रीवास्तव हैं। गायक राजकुमार वर्मा जो एक मीडियाकर्मी का किरदार निभा रहे हैं और दृष्टि थियेटर गु्रप में शामिल होकर सभी कलाकार अपनी-अपनी जिम्मेदार निभा रहे हैं।

यह भी पढ़े -नॉलेज किंग्डम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पाचवीं-आठवीं परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

वरिष्ठ कलाकार राजीव तिवारी, चंद्रभान सेन, वैभव मिश्रा, इस्तियाक खान, गौरव मिश्रा, फैज मोहम्मद, मनोज केशरवानी एवं सभी साथी कलाकार दिनेश पारासर, सौरभ बुंदेला, अतुल त्रिवेदी, बबलू यादव, प्रशान्त मिश्रा, इमरान खान, आदित्य बुंदेला, आर.एस. लोधी, सचिन यादव, शैलेन्द्र सिंह, अमजद खान, बाबा खान, अक्षय खरे, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, भूमिका निगम रीवा, मंगूलाल, धनप्रसाद शर्मा, रवि परमार, सोनिया रैकवार, समीक्षा सेन, देवदत बुदोलिया झांसी, ओमकार मिश्रा, बाल मुकंद यादव, संजू शबनम चंद्रनगर, बाल कलाकार राम्या बुंदेला, दिव्यांश बुंदेला, नवेया बुंदेला और फिल्म की शूटिंग के दौरान समय-समय पर पूरी टीम को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के पन्ना जिलाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले शामिल हैं।

यह भी पढ़े -कंगना ने हिमाचल सरकार से पूछा, प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए दिए गए 1800 करोड़ कहां गए

Tags:    

Similar News