पन्ना: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर के निर्देश पर विशेष छात्रवृत्ति शिविर आज

  • संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर के निर्देश पर विशेष छात्रवृत्ति शिविर आज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 08:28 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा सोमवारए 27 मई को सागर में आयोजित बैठक में एमपी टॉस पोर्टल पर छात्रवृत्ति स्वीकृति की समीक्षा की जाएगी। सागर संभाग अंतर्गत पन्ना जिले में अनुसूचित जातिध्जनजाति की छात्रवृत्ति स्वीकृति संबंधी कार्य अत्यंत न्यून है। कलेक्टर एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर के निर्देश पर छात्रवृत्ति स्वीकृति के कार्य में प्रगति के उद्देश्य से शनिवार 25 मई को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से विशेष छात्रवृत्ति शिविर लगाया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, शासकीय व अशासकीय स्कूल के प्राचार्य और छात्रवृत्ति प्रभारी एवं ऑपरेटर्स को अनिवार्य रूप से संस्था में लंबित रहे छात्रों के छात्रवृत्ति संबंधी सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लंबित छात्रवृत्ति कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में अनुपस्थित रहने अथवा कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी जिसके लिए संबंधितजन उत्तरदायी होंगे।

यह भी पढ़े -दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सावि: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, अलग-अलग अवतार में दिखे अनिल कपूर

Tags:    

Similar News