पन्ना: नॉलेज किंग्डम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पाचवीं-आठवीं परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • नॉलेज किंग्डम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पाचवीं-आठवीं परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • नॉलेज किंग्डम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा ५वीं व ८वीं की बोर्ड परीक्षा

Sanjana Namdev
Update: 2024-04-28 08:18 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। नगर की इंग्लिश मीडियम की शैक्षणिक संस्था नॉलेज किंग्डम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा ५वीं व ८वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें कक्षा आठवीं में अनन्या खम्परिया ने ९३ प्रतिशत, शिवांश राज चौधरी ९१.६ प्रतिशत, कृतिका खंपरिया ९१.५ प्रतिशत, वेद छिरौल्या ९0.३ प्रतिशत, श्रुति सेठिया ८९.८ प्रतिशत, आर्यव खरे 88.3, सानिध्य श्रीवास्तव 87.3, वीर प्रताप सिंह बुंदेला 86.3, अथर्व तिवारी 85.6, आरुष खरे 85.1, काव्या तिवारी 84.5, आरुषि खरे 84.3, हंसिका डेंगरे 82.6, शुभ सिंह 82.1 एवं कक्षा पांचवी में आकर्ष सक्सेना ने 95 प्रतिशत, आर्यांश सिंह परमार 89 प्रतिशत, पवन सिंगरौल 87 प्रतिशत, रुद्राक्ष नामदेव 85 प्रतिशत एवं आराध्या सिंह बुंदेला ने 84 प्रतिशत, सूर्यांश तिवारी 83.2 प्रतिशत, स्तुति पाठक 82 प्रतिशत, अरहम जैन 81.5 प्रतिशत, अभिराज सिंह परमार 81.2 प्रतिशत, साभ्या नगायच 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं संस्था के अन्य छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी इस सफलता श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों, विद्यालय प्राचार्य कुलदीप चौबे को दी गई। सभी के द्वारा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अच्छे भविष्य की कामना की है। 

यह भी पढ़े -कांग्रेस के इरादों और देश की जनता के बीच मोदी जी दीवार बनकर खडे हैं: विष्णुदत्त शर्मा

Tags:    

Similar News