पन्ना: शहर का प्राचीन सिंह सागर तालाब गंदगी से सराबोर, जलकुंभी से पटा पड़ा तालाब

  • शहर का प्राचीन सिंह सागर तालाब गंदगी से सराबोर
  • जलकुंभी से पटा पडा तालाब

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-26 04:49 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर अपने तालाबों के लिए जाना जाता है परंतु समय के साथ इन तालाबों का समुचित देखरेख न होने के कारण यह तालाब धीमे-धीमे अपने सौंदर्य को खोते नजर आ रहे हैं। इसी प्रकार शहर के रानीगंज मोहल्ला स्थित प्राचीन सिंह सागर तालाब इस समय गंदगी से सराबोर है और पूरे तालाब के पानी में जलकुंभी पूरी तरह से पट चुकी है। जलकुंभी उग आने के कारण यहां देखने पर ऐसा लगता है कि यह कोई मैदान है न कि तालाब है। यहां पास में ही एक मुक्तिधाम स्थित है जिसमें रानीगंज सहित बडा बाजार व आसपास के लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं परंतु पानी की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें अपनी मोटरसाइकिल व अन्य साधनों से काफी दूर से पानी की व्यवस्था करनी पडती है ऐसे में अंतिम संस्कार में पहुंचने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से परेशान होना पडता है।

यह भी पढ़े -साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में लक्ष्य से अधिक असाक्षरों के सम्मिलित होने पर जिला को मिला सम्मान

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब की पर्याप्त सफाई करवाकर इसका समुचित देखरेख समय-समय पर होना चाहिए जिससे इसका जल स्वच्छ व उपयोग हेतु बना रहे तथा यहां पहुुंचने वाले लोगों को बिना किसी परेशानी के इस तालाब के पानी का उपयोग करने को मिल सके। इसके अलावा लोगों ने यह भी मांग की है कि यह तालाब धीरे-धीरे गंदगी से पुर चुका है जिसको साफ करवाये जाने की भी मांग की गई है क्योंकि जहां पर तालाब के घाट बने हुए हैं वह दूर होने के कारण लोगों को वहां से पानी नहीं मिल पाता है। तालाब साफ हो जाने से व्यक्तियों को आसानी से साफ-स्वच्छ वातावरण व पानी मिल सके। इसके लिए प्रशासन को तालाब की साफ-सफाई के लिए समुचित प्रबंध करना चाहिए। 

यह भी पढ़े -मतगणना के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति

Tags:    

Similar News