पन्ना: साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में लक्ष्य से अधिक असाक्षरों के सम्मिलित होने पर जिला को मिला सम्मान

  • साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में लक्ष्य से अधिक असाक्षरों के सम्मिलित होने पर जिला को मिला सम्मान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 11:26 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने तथा साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में लक्ष्य से भी अधिक असाक्षरों के सम्मिलित होने पर पन्ना जिले को राज्य से मिला सम्मान प्राप्त हुआ है। 17 मार्च 2024 को संपूर्ण भारत में एक साथ आयोजित की गई नवसाक्षरों की साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा पन्ना जिला में कलेक्टर सुरेश कुमार एवं मुख्य कार्यपालन आधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। पन्ना जिला को दिए गए लक्ष्य 23915 के विरुद्ध 25749 नवसाक्षर इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिला पन्ना की पूरी टीम के अथक प्रयासों से इस परीक्षा में लक्ष्य के विरुद्ध 108 प्रतिशत असाक्षर सम्मिलित हुए जिससे पन्ना जिला को राज्य स्तर पर एवं मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ। 22 मई २०२४ को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पन्ना जिले से जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी रमाकांत खरे सम्मिलित हुए जिन्हें संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल धनराजू द्वारा साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े -मतगणना के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति

ज्ञातव्य हो कि 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त असाक्षर लोगों को जिनके पास पढ़े लिखे होने का कोई वैद्य प्रमाण नहीं है उनको साक्षर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें असाक्षरों को महत्वपूर्ण जीवन कौशल के माध्यम से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का ज्ञान अक्षर साथियों द्वारा प्रदान किया जाता है। पन्ना जिले में जिला विकासखंड एवं संकुल स्तर पर 69 सहसमन्वयक बनाए गए हैं जिनके माध्यम से शाला प्रमुख नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में होनहार युवक युवतियां स्व-प्रेरणा से अक्षर साथी के रूप में कार्य करते हुए असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने का कार्य कर रहे हैं। जिला साक्षरता मिशन के जिला सह समन्वयक शरद श्रीवास्तव ने जिले की पूरी टीम समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, विकासखंड सहसमन्वयक, जन शिक्षक संकुल सह समन्वयक तथा स्वप्रेरणा से निशुल्क कार्य कर रहे सभी युवक-युवतियों अक्षर साथियों को इस सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से गौवंश से भरे कंटेनर को देवेन्द्रनगर पुलिस ने पकडक़र किया जप्त

Tags:    

Similar News