सतना: जंगल में मिली अज्ञात लाश, शिनाख्त की कोशिश नाकाम

  • पंचनामा कार्रवाई कर शव को मरचुरी भेजते हुए पोस्टमार्टम कराया गया।
  • शव काफी पुराना होने से चोट के कोई निशान भी स्पष्ट नहीं थे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 08:57 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। मझगवां थाना अंतर्गत अमहा के जंगल में अज्ञात व्यक्ति की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल गए ग्रामीणों ने पहाड़ी नाले के पास अज्ञात बुजुर्ग की 6 से 7 दिन पुरानी क्षत-विक्षत लाश देखकर डॉयल 100 में सूचना दी, जिस पर टीआई आदित्य धुर्वे मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कराया, तो लाश के आसपास मैली-कुचैली बोरियों में फटे-पुराने कपड़े, नारियल समेत अनुपयोगी सामग्री बरामद हो गई, लेकिन पहचान का कोई प्रमाण नहीं मिला।

शव काफी पुराना होने से चोट के कोई निशान भी स्पष्ट नहीं थे, ऐसे में पंचनामा कार्रवाई कर शव को मरचुरी भेजते हुए पोस्टमार्टम कराया गया।

Tags:    

Similar News