प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अवधि 3 अगस्त तक बढ़ी

  • योजना की अवधि बढ़ी
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • 3 अगस्त तक बढ़ी अवधि

Tejinder Singh
Update: 2023-08-01 12:58 GMT

डिजिटल डेस्क, वाशिम| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अवधि 3 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। जिससे किसानो को लाभ होगा। जिले के सभी किसानों को 26 जून 2023 के शासन निर्णयानुसार प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना खरीफ मौसम 2023 के लिए लागू की गई। इस योजना के अंतंर्गत कर्जदार और बगैर कर्ज वाले किसान 1 रुपए में फसल बीमा निकालकर 31 जुलाई 2023 इस अंतिम अवधि तक आवेदन करने वाले थे, लेकिन 31 जुलाई तक जिले के कुछ किसान फसल बीमा नहीं निकाल पाए, ऐसे में अब ज्यादा से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल हो सकें, इसलिए केंद्र ने फसल बीमा योजना खरीफ मौसम 2023 के लिए फसल बीमा निकालने हेतु 3 अगस्त 2023 तक अवधि बढ़ाई है। फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए 7/12 और 8 अ, आधार कार्ड, फसल बुआई को लेकर स्वयं घोषणापत्र व बैंक पासबुक की प्रति होना आवश्यक है।

किसान स्वयं, सामाईक सुविधा केंद्र (सीएससी), बैकों और बीमा कम्पनी प्रतिनिधि के पास फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिले के अधिकाधिक किसानों से शामिल होने का आव्हान जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी आरीफ शाह ने किया है ।

Tags:    

Similar News