आईपीएल 2024: चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
  • अपना दसवां मैच खेलेंगी दोनों टीमें
  • चेन्नई को मिली है पांच मैचों में जीत
  • पंजाब को मिली तीन मैचों में जीत

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 49वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन काफी अलग रहा है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने 9 मुकाबलों में से पांच में जीत और चार में हार मिली है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम को इतने ही मुकाबलों में तीन जीत और छह हार झेलनी पड़ी है। इसलिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में चेन्नई की टीम एक और जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बड़ा कदम बढ़ाना चाहेगी। जबकि पंजाब की टीम अपने आप को टूर्नामेंट में बचाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी अलग

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स दोनों टीमों के लिए यह सीजन काफी अलग रहा है। जहां ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बेंगलुरु, गुजरात, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। जबकि टीम को दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ एक-एक और लखनऊ के खिलाफ दो हार झेलनी पड़ी है। वहीं शिखर धवन और सैम करन की अगुवाई में पंजाब किंग्स की टीम को बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, राजस्थान, मुंबई और गुजरात के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है। जबकि टीम को दिल्ली, गुजरात और कोलकाता के खिलाफ जीत मिली है। इसलिए इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

पंजाब पर भारी पड़ी है चेन्नई की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की रायवलरी काफी पुरानी है। दोनों टीमें आईपीएल में कुल 28 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरीं हैं। इस दौरान चेन्नई की टीम ने बढ़त बनाते हुए 15 मुकाबलों में बाजी मारी है। जबकि पंजाब की टीम को 13 मुकाबलों में जीत मिली है। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहीं हैं। पिछले सीजन हुई टक्कर में पंजाब किंग्स की टीम ने चार विकटों से मुकाबला अपने नाम किया था।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/समीर रिजवी, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर।

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: राहुल चाहर।

Created On :   1 May 2024 11:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story