पाकिस्तान में होगा एशिया कप, बिना पाकिस्तान जाए भारतीय टीम भी लेगी टूर्नामेंट में हिस्सा, जानिए कैसे पूरा होगा टूर्नामेंट

एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होगा एशिया कप, बिना पाकिस्तान जाए भारतीय टीम भी लेगी टूर्नामेंट में हिस्सा, जानिए कैसे पूरा होगा टूर्नामेंट

Shiv Pathak
Update: 2023-02-17 06:45 GMT
पाकिस्तान में होगा एशिया कप, बिना पाकिस्तान जाए भारतीय टीम भी लेगी टूर्नामेंट में हिस्सा, जानिए कैसे पूरा होगा टूर्नामेंट
हाईलाइट
  • पाकिस्तान और यूएई दो देशों में होगा एशिया कप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया कप 2023 की मेजबानी और इसके आयोजन को लेकर अब तक विवाद जारी है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने ही देश में कराना चाहता है। लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से सीधे इनकार कर दिया है। जिसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को अपने देश में कराने को लेकर नए प्लान सोच रहा है। अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि पीसीबी ने नया प्लान खोज निकाला है जिसकी मदद से पाकिस्तान टूर्नामेंट को अपने देश में करा सकता है और भारतीय टीम को पाक दौरे पर भी नहीं जाना पड़ेगा। 

पाक ने निकाली नई तरकीब 

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसी साल सितंबर में होने वाले एशिया कप को एक नहीं बल्कि दो देशों में कराने का प्लान बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी ने आगामी एशिया कप के कुछ मुकाबले यूएई और कुछ मुकाबले पाकिस्तान में कराने के बारे में सोच रही है। हालांकि पीसीबी के इस प्लान पर आखिरी फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा मार्च में होने वाली मीटिंग में लिया जाएगा। 

एसीसी की अगली मीटिंग में होगा फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एशिया कप अभी तक एक अनसुलझा मामला है। इसी वजह से इस टूर्नामेंट को लेकर एसीसी की मीटिंग में बात होगी जो अगले महीने होने वाली है। वहीं पीसीबी के कुछ विश्वसनीय सूत्रों ने जानकारी दी कि सबसे ज्यादा उम्मीद इसी बात की है कि एशिया कप का यह सीजन दो देशों में खेला जाएगा। कुछ मैच पाकिस्तान में कराए जाएंगे। जबकि भारत अपने मैच यूएई में खेल सकती है। अगर भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में पहुंचती है तो इसका आयोजन यूएई में कराया जा सकता है।  

वर्ल्ड कप की तैयारियों के अहम एशिया कप

गौरतलब है कि, एशिया कप का यह सीजन 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। जो इस साल के अंत में भारत की मेजबानी में वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बेहद अहम रहने वाला है। सभी एशियाई टीमें तो वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं रहने वाली है। लेकिन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों के लिए यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप को देखते हुए तैयारियों को पुख्ता करने का अच्छा मौका रहने वाला है। 

Tags:    

Similar News